कार्यशाला में शामिल इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र व अन्य बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय ने प्रकाश एआई के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी प्रगति पर केन्द्रित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को एआई के व्यावहारिक पहलुओं से परिचित कराया गया, जिससे वे वर्तमान की चूनौतियों के समाधान के प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार करने में भी सक्षम बन सके।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने के साथ छात्रों को एआई में असीमित संभावनाओं के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ कैरियर बनाने में भी सहायक होगी। प्राचार्य डॉ राम नरेश राय के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशन में आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को अत्याधुनिक ज्ञान और उद्योग अंतर्दृष्टि से लैस करना था।
कार्यक्रम में डॉ अभिषेक तिवारी, दीपक प्रकाश, शुभम राज और आईआईआईटी दिल्ली के माइक्रोसॉफ्ट फेलो हेमंत यादव सहित प्रसिद्ध विशेषज्ञ शामिल हुए। वक्ताओं ने एआई अनुप्रयोगों, मशीन लर्निंग और भविष्य की चुनौतियों के समाधान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व को विस्तार से बताया। कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ चन्द्रशेखर और डॉ रीना कुमारी की भूमिका सराहनीय रहा।