-बिहार सेंट्रल स्कूल में किया गया प्रदर्शनी का आयोजन
बक्सर खबर। बिहार सेंट्रल स्कूल के परिसर में छात्रों द्वारा बीते दिन विज्ञापन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। शिक्षकों के सहयोग से छात्रों ने ऐसे प्रोजेक्ट बनाए थे। जिसे देखकर बड़े भी हैरान थे। प्रदर्शनी देख लोग यह कहने को मजबूर थे। इनका ज्ञान विद्यालय के उच्च शिक्षा कौशल को दर्शाता है। शहर के बाईपास रोड में स्थित विद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया गया था। प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के निदेशक आर.बी. सिंह सचिव सरोज सिंह व प्रख्यात चिकित्सक डॉ महेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्कूल की उपनिदेशक उर्मिला सिंह, बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल सिंह, मिलेनियम स्कूल के निदेशक भरत प्रसाद, समाजसेवी रामजी सिंह, शिक्षाविद बिहारी सिंह व मोटिवेशन क्लासेज के मुन्ना पांडे उपस्थित रहे।
सचिव के अनुसार प्रदर्शनी में वर्ग 5 से लेकर वर्ग नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने मॉडल को प्रदर्शित किया। डॉ महेंद्र प्रसाद ने कहा कि सिर्फ मॉडल नहीं बल्कि बच्चों की आधुनिक व वैज्ञानिक सोच है जो भविष्य में राष्ट्र व मानव के विकास में मील का पत्थर बनेगी। उक्त प्रदर्शनी में प्रथम स्थान हाइड्रो पावर स्पेस शेयरिंग एंड डिवाइस डिटेक्टर, द्वितीय स्थान थ्रेसिस रीज़न ऑफ ह्यूमन बॉडी एंड वर्किंग मॉडल आफ लंग्स, तृतीय स्थान वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट और टेस्ला क्वायल। मौके पर विद्यालय शिक्षक विनय तिवारी, सुनील सिंह, वरुण, अरुण उपाध्याय, विनोद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।