-सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया कार्यक्रम
बक्सर खबर। आज सरस्वती विद्या मंदिर, अहिरौली के सभागार में सिक्खों के दसवें व अंतिम गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनके तैल चित्र पर छात्रों और शिक्षकों ने पुष्पार्चन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने उनकी जीवनी और उनके आदर्शों पर सविस्तार प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म की सुरक्षा तथा सामाजिक जागरण के लिए खालसा पंथ की स्थापना की थी।
वे महान संत , धर्मगुरु एवं समाज सुधारक होने के साथ ही साथ वे एक अप्रतिम योद्धा थे। 1703 ई में चमकौर के युद्ध में केवल चालीस सिखों की सहायता से मुगलों की विशाल सेना के छक्के छुड़ा दिए थे। उन्होंने सती प्रथा, कन्या हत्या, अस्पृश्यता आदि कुप्रथाओं को समाप्त कर सामाजिक संगठन स्थापित किया। विद्यालय के भैया/बहनों ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित थे।