बक्सर खबर : स्टेशन पर सोमवार को छात्रों द्वारा हुए उपद्रव में छह युवकों को जेल हो गई है। कुल पांच सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रेल पुलिस ने इसकी प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार को ही जिन छह को गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को उन सभी को जेल भेज दिया गया। इस बीच आरपीएफ कमांडेंट चन्द्र मोहन मिश्रा स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे। निरीक्षण के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा लाखों की संपति का नुकसान हुआ है। https://youtu.be/FNsAh56DH3k
ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हमारे पास कई वीडियो और फोटो उपलब्ध हैं। उस आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। मिश्रा ने कहां यहां की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। इस पोस्ट पर और भी जवान तैनात होंगे। फिलहाल आरपीएसएफ (रेलवे सुरक्षा बल स्पेशल फोर्स) की टुकड़ी तैनात की गई है। सुरक्षा कारणों में हुई चुक के सवाल ने उन्होंने कहा यहां और इंतजाम होना चाहिए। स्टेशन के दोनों तरफ बाउंड्री होनी चाहिए। इस पर वरीय अधिकारियों से चर्चा होगी।
आरपीएसएफ के सहयोग से चली ट्रेनें
बक्सर : उपद्रव की भेंट चढ़ी इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के टूट जाने से मंगलवार को रेल परिचालन बाधित हो रहा था। शहर के अति व्यस्त क्रासिंग पर लोगों को नियंत्रित करने के लिए आरपीएसएफ की टुकड़ी तैनात की गई। तब जाकर ट्रेनों का परिचालन हो सका। वहीं दूसरी तरफ रेल कर्मियों ने क्रासिंग को दुरुस्त करने के लिए पूरे दिन मेहनत किया।