वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता : फाउंडेशन स्कूल के छात्रों ने दिखाया दम

0
190

बक्सर खबर। छात्रों में हर कौशल का विकास होना चाहिए। इसके लिए जरुरी है कि उन्हें बेहतर मौका मिले। अपने छात्रों को उत्साहित करने के लिए फाउंडेशन स्कूल ने वार्षिकोत्सव के मौके पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया। पहले दिन अर्थात 31 दिसम्बर को नर्सरी से पांचवीं कक्षा के छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पहले दिन के कार्यक्रम में सदर एसडीओ केके उपाध्याय पहुंचे। उन्होंने बच्चों को उत्साहित किया। साथ ही कहा, आप लगन और मेहनत से पढ़ाई करें। साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान दें। आप छोटे हैं इस लिए नल के पानी को बर्बाद होने से बचाएं। पेड़ पौधे को अगर कोई नुकसान पहुंचा रहा हो तो उसे रोंके।

इसके अगले दिन शनिवार को 6 से 10 तक छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इनका उत्साह बढ़ाने के लिए विद्यालय के निदेशक पीके मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में खेला का काफी महत्वपूर्ण स्थान है। यह उनके शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं का सम्यक विकास करता है। वर्तमान समय में खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन मात्र नहीं, बल्कि रोजगारोन्मुखी भी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने कहा कि प्रतियोगिताओं में हार जीत कोई मायने नहीं रखता, इनमें भाग लेना ही बहुत बड़ी जीत है। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों को मेडल प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उनसे कर्त्तव्य पथ पर निरंतन बढ़ते रहने की अपील भी की। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर निदेशक महोदय ने फाउंडेशन परिवार के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों और अतिथियों के प्रति विशेष आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here