बक्सर खबर। चरित्रवन स्थित ऐप्टेक सह स्मृति कालेज आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेण्ट के परिसर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनायी गयी। निदेशक डा0 रमेश कुमार के दिशा निर्देश में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वामी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत स्वामी जी की जीवनी एवं संदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने पूर्वकाल में।
छात्रों ने अपने वक्तव्य मे स्वामी जी के संदेशों को आत्मसात् करने पर बल दिया। उनके संदेश को उर्जावान बनाने वाला बताया। फैकल्टी दया शंकर ने स्वामीजी के संदेश उठो,जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको मत, को बताते हुए छात्र जीवन के लिए इसे संकल्प मंत्र बताया। देव कुमार ने कम उम्र में ही उनके त्याग, समरस समाज के निर्माण के प्रणेता, आध्यात्मवादी एवं राष्ट्रभक्ति के बारे मे बताया। इस अवसर पर अजीत चौबे, रोहित, अमन, प्राची, प्रेमलता, अभिषेक, दिव्यांशु, रवि, नीतछ, डिम्पल सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मुकेश मिश्रा ने किया।