शहर को मात दे रहे हैं गांव के होनहार छात्र : दीपक
बक्सर खबर। गांव के बच्चे से शहर के छात्रों को मात दे रहे हैं। क्योंकि उन्हें अब बेहतर माहौल मिल रहा है।
नावानगर प्रखंड के बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया। जिसमें शामिल छात्रों ने अपने हुनर से बड़ों को दंग कर दिया। अपने योग्य शिक्षकों की मदद से उन्होंने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए थे। जिसे देख लोग कह रहे थे। यह बच्चे देश का भविष्य सवार सकते हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिक्रमगंज करुणा अस्पताल निदेशक डॉ कामेंद्र सिंह, राजद प्रदेश महासचिव प्रोफेसर डॉ श्रीनिवास सिंह आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के डायरेक्टर सह इंजीनियर दीपक कुमार ने किया। दीपक ने कहा गांव के बच्चे शहर के छात्रों को मात दे रहे हैं। क्योंकि उन्हें अब बेहतर माहौल मिल रहा है। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कुमार सिंह, आथर मुखिया रेखा देवी, सिकरौल मुखिया मनोज कुमार, नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार, नावानगर मुखिया एजाजुल हक, राजद वरिष्ठ नेता सह विद्यालय के संस्थापक सत्येंद्र सिंह एवं बाबूगंज, सोनबर्षा, सलासला, भदार आदि पंचायतों के बीडीसी आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को विद्यालय के डायरेक्टर इंजीनियर दीपक कुमार द्वारा अंगवस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने स्वचालित मॉडल्स, प्रोजेक्ट्स एवं कलाकृतियां तैयार की थी। इस कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा खुशी अभिभावकों के चेहरे पर दिखी। उनके चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था।