क्विज प्रतियोगिता में राजीव, आजाद और अभिषेक बने विजेता बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से “भूकंप जागरूकता सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग के अभियंता रामावतार निरज , सहायक अभियंता नितेश कुमार राम, और नगर विकास विभाग की सहायक अभियंता वंदना कुमारी ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भूकंप से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने उत्साहपूर्वक इस सत्र में भाग लिया और अपने प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और प्राध्यापकों को भूकंप से बचाव और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता के विजेता राजीव कुमार, आजाद अंसारी, और अभिषेक कुमार को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न प्रदान कर किया। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें भूकंप पर आधारित भाषण, कविताएं, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिता, पावर पॉइंट प्रस्तुतियां, और जागरूकता रैली शामिल थीं। इन गतिविधियों ने छात्रों में भूकंप से बचाव के महत्व को प्रभावी रूप से समझाया।
सप्ताहिक कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यक्रम समन्वयक प्रो आकृति और प्रो उत्कर्ष राज के निर्देशन में किया जा रहा है। डॉ श्याम लाल, डॉ राजशेखर प्रसाद, डॉ समीरा शमीम, डॉ रामदयाल कुशवाहा, अजय प्रभाकर, संतोष प्रसाद और डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम छात्रों को न केवल आपदाओं से बचने की जानकारी दे रहा है, बल्कि उन्हें आपदा प्रबंधन के प्रति अधिक जिम्मेदार और जागरूक बना रहा है। आयोजन की सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार और सभी प्रतिभागियों की सराहना की जा रही है।