-रेलवे की घोषणा दो पेपर में नहीं होगी परीक्षा
बक्सर खबर। रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा अब दो पेपर में नहीं होगी। इसकी घोषणा होते ही छात्र आंदोलन से हट गए हैं। इस वजह से शुक्रवार को होने वाला बिहार बंद सिर्फ राजनीतिक रह गया। रेलवे का परिचालन निर्बाध चलता रहा और सड़क मार्ग का परिचालन भी जिले में थोड़ी देर के लिए बाधित रहा। सूचना के अनुसार जिला मुख्यालय पर राजद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया।
वहीं दूसरी तरफ भाकपा मामले के विधायक अजीत कुशवाहा व लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से आक्रोश मार्च निकाला। जिसमें महागबंधन के लोग शामिल रहे। प्रदर्शन कमलदह पार्क स्टेशन रोड से ज्योति तक गया और वहां जाकर समाप्त हो गया। सूचना के अनुसार गुरुवार की देर शाम ही रेलवे ने छात्रों की मांग मानने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद शिक्षकों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बंद न करने की सलाह दी थी। जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। ऐसा प्रदर्शन से हटने वाले छात्रों ने बताया।