-दो से ढाई लाख का नुकसान, शिकायत दर्ज
बक्सर खबर। शिक्षा के मंदिर में चोरी की घटना हुई है। इस वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बंद हो गई है। यह कोई मामूली चोर नहीं है। हाइटेक चोरों ने विद्यालय से डिजीटल टीवी, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर, बैटरी व स्पीकर चुराया हैं। घटना राजपुर थाना के गंगा आदर्श उच्च विद्यालय, डिहरी, चौसा की है। ऐसा करने वालों ने सोमवार की रात स्मार्ट क्लासरुम का ताला तोड़कर अंदर से सारा सामान गायब कर दिया।
मंगलवार की सुबह जब विद्यालय पर शिक्षक पहुंचे तो उन्होंने यह नजारा देखा। इसकी सूचना राजपुर थाने को दी। सुबह नौ बजे वहां पहुंची राजपुर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और वापस लौट गई। प्रधानाध्यापक द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि यह सारा सामान डिजीटल क्लास रुप का था। अर्थात छात्रों को तकनीक के माध्यम से सीखाने के लिए यह सामग्री सरकार ने उपलब्ध कराई थी। लेकिन, चोरों को भी अपनी नस्ल की चिंता है। अगर लोग पढ़ेंगे तो चोर नहीं बनेंगे। उनकी तो जाति ही समाप्त हो जाएगी। शायद इसी लिए शिक्षा के मंदिर को निशाना बनाया होगा।