-घायल युवकों की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
बक्सर खबर। बाइक पर स्टंट दिखाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। सूत्रों की मानें तो वे नशे की हालत में थे। सोमवार की शाम बक्सर-चौसा रोड पर स्टंट करते हुए जा रहे थे। तभी भैया-बहनी पुल के समीप उनकी बाइक पुल से टकरा गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, उनकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की शाम सात बजे की है। बक्सर के चीनी मिल निवासी ऋषि कुमार 24 वर्ष पिता- नंद जी सिंह और सिकरौल थाना क्षेत्र के अतिमी गांव निवासी दिलीप कुमार 25 वर्ष पिता -जगदंबा सिंह अपाची बाइक पर सवार होकर यूपी से बक्सर की तरफ आ रहे थे।
तभी इनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो पुल के रेलिंग से टकरा गई। दोनो गंभीर रूप से घायल हो छटपटाने लगे वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि दोनों बाइक तेज रफ्तार से गुजर रही थी। वे बीच-बीच में हाथ छोड़ गाना गा रहे थे। तभी भैया बहिनी पुल के पास बाइक अनियंत्रित हो पुल के रेलिंग में टकरा गई। डाक्टरो द्वारा बताया गया दोनो ने काफी पी रखी है। उपचार के दौरान बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। मेडिकल स्टॉफ किसी तरह उनको पकड़ कर प्राथमिक उपचार किया।
Stunts were showing the state of intoxication, the bike hit the bridge and reached the hospital