‌‌‌सुबेदार पांडेय अध्यक्ष व गणेश ठाकुर सचिव निर्वाचित

0
451

बक्सर खबर। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव का परिणाम मंगलवार की देर रात जारी हो गया। सुबेदार पांडेय 322 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुए। अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में रामकृष्ण चौबे को 210, विजय नारायण मिश्र 141, रामेश्वर वर्मा 125, शिवजी राय 123, रघुनाथ केशरी 47 एवं नागेन्द्र कुंवर को 43 मत मिले।

वहीं सचिव पद के लिए गणेश ठाकुर 373 मत पाकर दूबारा निर्वाचित हुए। अन्य उम्मीदवारों में रविलाल 210, पप्पू पांडेय 198, रविन्द्र सिंह 84, जितेन्द्र पांडेय 48, अरुण सिंह 34, दिवाकर मिश्रा 23 एवं अजय राय को 7 मत मिले। चुनाव जीतने वालों ने कहा कि हम अधिवक्ता संघ को मजबूत करने एवं महिलाओं के लिए कामनरूम की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here