-खुलेआम बाटे जा रहा है उपहार व कपड़े
-बगैर अनुमति के सभाओं का चल रहा दौर
बक्सर खबर। विधान परिषद चुनाव की प्रक्रिया प्रदेश में चल रही है। नौ मार्च से अधिसूचना प्रभावी है। आचार संहिता लागू है। पिछले दिनों पीसी कर डीडीसी ने कहा था। चुनावी सभाओं की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके डुमरांव में शनिवार को जदयू के विधान परिषद प्रत्याशी द्वारा सभा का आयोजन किया गया। क्या यह सभा प्रशासनिक अनुमति के बाद हो रही है। अथवा ऐसा करने की मनाही नहीं है।
इन दोनों सवालों की तस्दीक के लिए डुमरांव एसडीओ को कई मर्तबा फोन किया गया। लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया। बहर हाल परिषद उम्मीदवार राधा चरण सेठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को एकत्रित कर सम्मानित किया जा रहा था। इस दौरान बैग, साल आदि का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान जदयू, भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे। सबने राधा चरण सेठ की प्रशंसा की और खुब कसीदे पढ़े। और सेठ ने मुख्यमंत्री के नाम का जाप किया।