– लोगों ने चालक को दबोचा, पुलिस कर रही वाहन की तलाश
बक्सर खबर। सरेंजा इटाढ़ी मार्ग पर सीधाबांध गांव के समीप सोमवार की सुबह दर्दनाक दुर्घटना हो गई। मोपेड से सरेंजा गांव की तरफ जा रहे दो लोगों का सड़क किनारे अचानक संतुलन खराब हो गया। वाहन पर पीछे बैठे गुड्डू हाशमी (40) वाहन समेत सड़क पर जा गिरे। और वे संभलते उससे पहले ही पीछे से आ रहे ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। मौके पर गुड्डू की मौत हो गई। यह इलाका इटाढ़ी थाना की सीमा में आता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला वे राजपुर थाना के सरेंजा गांव के निवासी थे।
तब तक मौके पर गांव के लोग व परिजन भी पहुंच गए। उन लोगों ने नजारा देखा तो दहाड़े मार रोने लगे। अपने सौहर का यह हाल देख उनकी बेगम नजमा वहीं बेहोश हो गई। पूछने पर थानाध्यक्ष रविकांत ने बताया हाशमी सीधाबांध की तरफ से अपने गांव लौट रहे थे। तभी उनके साथ यह दुर्घटना हो गई। उस वक्त दिन के दस बज रहे होंग। लोगों ने मौके से भाग निकले ट्रैक्टर चालक को राजपुर इलाके से दबोच लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वाहन भी जल्द ही जब्त कर लिया जाएगा।