-सांसद का दावा जल्द मिलेगा पानी, तिथि की नहीं हुई चर्चा
बक्सर खबर। जिले की नहरे अभी तक सूखी हैं। उनमें पानी का कहीं अता-पता नहीं है। सांसद बनते ही सुधाकर सिंह से पीसी में पत्रकारों ने यह सवाल किया था। जीत के उपरांत पहली बार बक्सर पहुंचे सुधाकर सिंह ने जिला अतिथि गृह में इस विषय को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उनके नीजी सचिव द्वारा जारी सूचना के अनुसार बक्सर सांसद ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता और जूनियर अभियंता के साथ परिसदन, बक्सर में बैठक किया। मुख्य रूप से सोन और गंगा नदियों पर स्थित चौसा मेन कैनाल, डुमरांव कैनाल और निकरीस पंप कैनाल के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। किसानों को पटवन के समय पानी की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
निकरीस पंप कैनाल से किसानों को शीघ्र ही पानी मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से भी फोन पर वार्तालाप किया। सुधाकर सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कैनाल का पानी अंतीम छोर तक पहुंचना चाहिए। साथ ही नहरों के पुनर्स्थापन की भी बात की और बताया कि जल्द ही जिले में स्थित नहरों का पुनर्स्थापन किया जाएगा। हालांकि इस प्रेस विज्ञप्ति में कहीं भी तिथि का उल्लेख नहीं किया गया है। किस नहर में कब तक पानी आएगा। न ही यह स्पष्ट किया गया है। सिंचाई विभाग ने कब तक पानी देने की बात कही है। इस बात का उल्लेख जरुर है, जल्द पानी मिलेगा।