सुमित ने लगाए किला मैदान में हैट्रिक छक्के, राजपुर को मिली शानदार जीत

0
162

-सांसद खेल महाकुंभ के दौरान दिया अलग से पुरस्कार
बक्सर खबर। सांसद खेल महाकुंभ का पहला क्रिकेट मैच ब्रह्मपुर व राजपुर विधानसभा के बीच गुरुवार को किला मैदान में खेला गया। राजपुर विधानसभा इलेवन ने ब्रह्मपुर विधानसभा इलेवन को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। राजपुर के सुमित ने ताबड़तोड़ 27 बॉल में 41 रन बनाए। सुमित ने लगातार तीन छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किए। आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर विधानसभा इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की।

पूरी टीम 15.2 ओवर में 98 रन बनाकर आउट हो गई। ब्रह्मपुर की ओर से सबसे अधिक रन 27 रन अनिकेत ने बनाए। राजपुर विधानसभा इलेवन की ओर से सर्वाधिक विकेट सब्बास व प्रकाश ने लिए। दोनों ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में उतरी राजपुर विधानसभा इलेवन की टीम ने 4 विकेट खोकर 14 ओवर में जीत दर्ज कर ली। सुमित 27 बाल में 41 रन, 3 छक्का लगातार, 4 चौक व 1 विकेट लेने लिया। इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। शुक्रवार को डुमरांव व बक्सर विधानसभा इलेवन का क्रिकेट मैच किला मैदान में होगा।

क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान किला मैदान का विहंगम नजारा

जाने किन खेल महाकुंभ में होने वाली प्रतियोगिता की तिथियां
बक्सर खबर। सांसद खेल महाकुंभ, बक्सर 2023 के तहत होने वाली प्रतियोगिताओं की सूची निम्न प्रकार से है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, आज दिनांक 24.02.2023 को एथलीट्स खेल का आयोजन हो रहा है, जिसके अंतर्गत बच्चों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर की दौड़, गोला फेंक एवं लंबी कूद का आयोजन किया जा रहा है। नीचे तस्वीर में खेल की सूची दी गई है। जिसमें आपको पूरा विवरण मिल जाएगा। यह जानकारी हम तक सांसद के मीडिया प्रभारी पंकज मिश्रा व पीए जय प्रकाश चौबे ने साक्षा की है।

प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी का पत्रक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here