रविवार को शहर में रहेगी गहमागहमी, पहुंचेंगे 16 हजार लोग

0
335

बक्सर खबर। रविवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहेगा। क्योंकि शहर के बीस केन्द्रों पर परीक्षा होगी। बिहार लोक सेवा आयोग इस वर्ष 64 संयुक्त परीक्षा ले रहा है। जिसके लिए जिला मुख्यालय में 20 केन्द्र बनाए गए हैं। प्रशासनिक सूचना के अनुसार कुल 16000 प्रतिभागी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए शहर के सभी स्कूल कालेज एवं मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें हैरिटेज, फाउंडेशन, डीएवी, कैम्ब्रिज, सरस्वती विद्या मंदिर आदि में परीक्षा केन्द्र बने हैं।

इसके अलावा सरकारी कालेज व स्कूलों में राजकीय बुनियादी विद्यालय, इंदिरा उच्च विद्यालय, एमवी कालेज, के एन एस कालेज इटाढ़ी रोड, एमपी हाई स्कूल, बीबी हाई स्कूल, कर्पूरी ठाकुर ला कालेज, संत मेरी उच्च विद्यालय नया बाजार, आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार, बिहार पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर सिविल लाइन, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल। इन केन्द्रों पर दोपहर 12 से 2 बजे के बीच परीक्षा होगी। जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। सदर एसडीओ ने इसका आदेश जारी करते हुए सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 250 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here