-दोपहर दो बजे रोमानिया के वूडा पेस्ट हवाई अड्डे से 219 छात्र हुए भारत रवाना
बक्सर खबर। जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत भरचकियां गांव की सुप्रिया कुमारी शनिवार को रात आठ बजे यूक्रेन से भारत लौट आई है। शनिवार की दोपहर रोमानिया के वूडा पेस्ट हवाई अड्डे से 219 छात्र-छात्राएं एयर इंडिया के विशेष विमान से लौटे। उन्हें मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया है। छात्रों ने जो फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया हैं।
उनमें भारतीय झंडे के साथ उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया है। हालांकि ताजा जानकारी के अनुसार जिले के अन्य तीन छात्र जो यूक्रेन के विभिन्न शहरों में हैं। वे अभी नहीं लौट पाए है। इनमें केसठ अमृतांशु द्विवेदी, नावानगर के ओम सिद्धार्थ व उनवांस के आलोक रंजन अभी वहीं हैं। केसठ व नावानगर के थानों छात्र भी यूक्रेन से बाहर निकाल लिए गए हैं। रविवार को संभवत: वे भी रात लौट आएंगे।