– प्रतिदिन संध्या छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का अहिल्याधाम में होगा आयोजन
बक्सर खबर। सिद्धाश्रम के अहिल्याधाम में सात नवंबर से सनातन संस्कृति समागम होने वाला है। श्रीराम कर्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रत्येक दिन संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। न्यास द्वारा जारी सूचना के अनुसार 7 नवम्बर को – खेसारी लाल यादव, बालाजी विनायक, विष्णु ओझा, 8 नवम्बर- कैलाश खेर, केके पंडित, कन्हैया पाठक, 9 नवम्बर- अनुराधा पौडवाल, गोपाल राय, 10 नवम्बर- दिनेश लाल यादव निरहुआ, जिया लाल ठाकुर, अजय सिंह गीतकार, 11 नवम्बर हंसराज रघुवंशी, देव कुमार सिंह,
12 नवम्बर- मनोज तिवारी मृदुल व सुश्री मैथिली ठाकुर, भरत शर्मा व्यास, मुकुल सिंह, 13 नवम्बर- शारदा सिन्हा, विशाल गगन, 14 नवम्बर पवन सिंह, देवी, अशोक मिश्रा, 15 नवम्बर रविकिशन सांसद सह अभिनेता व स्थानीय कलाकारों में जितेन्द्र श्रीधर, रोहित प्रधान, विनय मिश्रा प्रस्तुति देंगे। परिस्थिति अनुसार कार्यक्रम में फेरबदल संभावी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उदघोषक विजय बहादुर सिंह होंगे। जो आठ से लेकर 15 तक कार्य संभालेंगे। सात नवम्बर को उदघोषक का कार्य गुड्डू आजाद के जिम्मे रहेगा। आयोजन की देखरेख का समस्त प्रभार सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार तिवारी के जिम्मे होगा।