बक्सर खबर (स्टेट डेस्क)। मुजफ्फरपुर के निलंबित एसएसपी विवेक कुमार के दो लाकरों से स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने दो करोड़ 15 लाख रुपये बरामद किया है। जबकि चार लाकरों की तलाशी अभी होनी है। ये सभी लाकर मुज्जफरनगर स्थित उनके ससुराल के हैं।
आय से अधिक संपत्ति और शराब माफिया से सांठगांठ के आरोपित विवेक कुमार, उनकी पत्नी,सास-ससुर, साले और अन्य रिश्तेदारों के नाम काली कमाई से खरीदी गई चल अचल संपत्ति का पता चलने के बाद बिहार सरकार ने गत मंगलवार को उन्हें निलंबित कर दिया था। एसवीयू की टीम लगातार चौथे दिन भी उनके ठिकानों की तलाशी में जुटी हुई है। सहारनपुर स्थित उनके पैतृक आवास की तलाश में एलआईसी की आठ पालिसियां मिलीं हैं। इनकी जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान एसएसपी ने मुजफ्फरपुर की विभिन्न बैंक शाखाओं में बड़ी मात्रा में पुराने नोट जमा कराए थे। बाद में उन्हें एफडी में तब्दील कर दिया गया था।