-फंदे पर लटकने की सूचना, परिवार ने कहा ब्रेन हेमरेज
बक्सर खबर। मुखिया के बहू की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। चर्चा यह है कि उसने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। लेकिन, मुखिया के परिजनों का कहना है, ब्रेन हेमरेज से उसकी मौत हुई है। घटना धनसोई थाना के कैथहर खुर्द पोखरा टोला की है। मृतक का नाम रीता देवी (40) था। वह सिकठी पंचायत के मुखिया अनिल चौधरी के पुत्र पप्पू चौधरी की पत्नी थी। दो बच्चे भी थे। भरा पूरा परिवार होने के बाद भी उसने ऐसा कदम क्यूं उठाया।
लोगों की जबान पर यह सवाल था। सूचना मिलने के उपरांत मौके पर धनसोई थाने की पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पूछने पर थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने कहा इस मामले में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। हालांकि पुलिस ने अपने दायित्व का ध्यान रखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। रीता देवी का मायका पास के ही रसेन गांव है। वहां के लोगों को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है। उनके द्वारा भी कोई शिकायत नहीं दी गई है। ग्रामीणों ने पूछने पर बताया रीता का पति पप्पू वाहन का चालक है।