‌‌‌विवाहिता की घर में संदिग्ध मौत, पति समेत तीन गिरफ्तार

0
2153

– ससुराल पक्ष के अनुसार फांसी लगा दे दी जान, प्राथमिकी दर्ज  
बक्सर खबर। सिमरी थाना के काजीपुर गांव में शनिवार की दोपहर संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो देखा, बेड पर  मृतका का शव पड़ा है। वहां मौजूद लक्ष्मी के ससुर लक्ष्मण यादव ने बताया कि मैं खेत में काम कर रहा था। पता चला कि लक्ष्मी देवी (22) ने फांसी लगा ली है। हमलोगों ने फंदा काट शव को नीचे उतारा। लेकिन, उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मामले की संवेदनशिलता को देखते हुए शव का पंचनामा किया और उसके मायके वालों को सूचना दी। आरा जिले से उसके परिजन सिमरी पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतका के चाचा ने ससुराल पक्ष के लोगों पर  हत्या करने का आरोप लगाया। जिसमें पति, सास, ससुर को नामजद किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्पराता दिखाते हुए लक्ष्मी के पति भरहुल यादव, ससुर लक्ष्मण यादव और सास को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पूछने पर सिमरी पुलिस ने कहा कि इन तीनों को आज रविवार के दिन जेल भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here