26 से पूज्य जीयर स्वामी जी बक्सर के कादीपुर में

0
1079

बक्सर खबर। भारत के महान संत त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज का आगमन 26 मई से इटाढ़ी प्रखंड के कादीपुर गांव में हो रहा है। यहां 1 जून तक स्वामी जी का प्रवास रहेगा। भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के निमित इस गांव में उनका आगमन हो रहा है। जिसकी तैयारी में आस-पास के सभी गांव जुट गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया इस गांव तक जाने के दो मार्ग हैं। बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग से भेलुपुर जाने वाले मार्ग पर तथा सरेंजा-इटाढ़ी पथ से होकर वहां जाया जा सकता है। यहां प्रतिदिन अपराह्न साढ़े चार बजे से भागवत कथा होगी। स्वामी जी के दर्शन के निमित जाने वाले लोग दोपहर बारह से दो बजे के बीच दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर बसे सरेंजा गांव के समीप की कादीपुर गांव स्थित है। वहां तक पहुंचने वाले श्रद्धालु कभी भी वाहन द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here