– हरिकिशन पुर गांव के समीप खुला फ्लावर मिल युवाओं को देगा रोजगार
बक्सर खबर। सतुआन के दिन नए अन्न की पूजा होती है। और इस शुभ तिथि को अपने जिले के हरिकिशन पुर गांव में नया फ्लावर मिल ,स्वास्तिक एग्रोटेक, खुल रहा है। जिसका शुभारंभ धर्मरत्न देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज करेंगे। इसको लेकर मिल के संस्थापकों द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। इसके प्रबंध निदेशक गणेश कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह
दस बजे पूज्य संत देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज के हाथों यह कार्य संपन्न होगा। हमारे यहां स्वचालित मशीन से आटा, मैदा, सूजी आदि का उत्पादन होगा। हमारा यह प्रयास है। लोगों को उच्च गुणवत्ता के साथ ताजा आटा व मैदा मिले। यहां उत्पादन होगा तो उसका सीधा लाभ किसानों और व्यवसायियों को मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को ताजा आटा व मैदा मिल सकेगा। हमारा लक्ष्य है, बेहतर से बेहतर उत्पाद लोगों को उपलब्ध कराएं।