-चल रहा है गोल्ड एक्सचेंज ऑफर
बक्सर खबर। 17 मार्च 1991 को स्थापित बक्सर जिला का 35वां स्थापना दिवस समारोह टाटा” तनिष्क”(बक्सर ज्योति चौक) में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए ” तनिष्क”बक्सर के एम डी दीपक पाण्डेय ने सबसे पहले स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने बताया, बक्सर जिले का इतिहास बेहद दिलचस्प रहा है। यहां प्रथम युद्ध मुगल सम्राट हुमायूं और अफगान शासक शेरशाह सूरी के बीच 26 जून 1539 को जिला स्थित चौसा के मैदान में लड़ा गया था। बिहार के पश्चिमी भाग में गंगा नदी के किनारे स्थित इस जिले का सियासी और धार्मिक महत्व रहा है।
प्राचीन काल में बक्सर का नाम व्याघ्रसर था, क्योंकि उस समय यहां पर बाघों का निवास हुआ करता था. बक्सर में गुरु विश्वामित्र का आश्रम था। जहां राम और लक्ष्मण की प्रारंभिक शिक्षण और प्रशिक्षण हुआ था। उनके संबोधन के तत्पश्चात बक्सर ” तनिष्क ” के फ्लोर मैनेजर गजेन्द्र सिंह ने बताया की तनिष्क ने अपने ग्राहकों के लिए गोल्ड एक्सचेंज ऑफर (जिसमें कस्टमर 9 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक गोल्ड एक्सचेंज कर सकते हैं) के साथ साथ शुभ विवाह ऑफर का लाभ ले सकते हैं। गोल्ड एक्सचेंज ऑफर क्या है के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि ग्राहकों के घर रखा सोना चाहे वो कहीं से खरीदा गया हो, तनिष्क में लाकर पूरी पारदर्शिता के साथ मार्केट रेट से बेस्ट वैल्यू में आप तनिष्क में एक्सचेंज कर सकते हैं।