-31 मार्च को होगा सेल्स ऑफिसर के लिए साक्षात्कार
बक्सर खबर। तनिष्क बक्सर युवाओं को नौकरी पाने का मौका दे रहा है। ज्योति चौक स्थित शोरूम में इसके लिए साक्षात्कार आयोजित किया गया है। सोमवार को दोपहर एक से अपराह्न पांच बजे तक नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवा यहां आकर संपर्क कर सकते हैं। हालांकि यह वैकेंसी युवाओं के लिए है। इस संबंध में आप विस्तृत जानकारी के लिए तस्वीर पर अंकित फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। अनुभवी युवकों को चयन में प्राथमिकता मिलेगी। ऐसा प्रबंधन ने कहा है।