– अक्षय तृतीया तक चलेगा विशेष ऑफर, प्रत्येक ग्राम पर मिल रही 101 रुपये की छूट
बक्सर खबर। तनिष्क (ज्योति चौक, बक्सर) में आज मैथिली कलेक्शन की लॉन्चिंग की गई। अक्षय तृतीया और समर वेडिंग सीजन को देखते हुए आज मैथिली कलेक्शन की लॉन्चिंग की गई। इसमें 400 से अधिक डिजाइन जिसमें रिंग, इयररिंग,नथ, बैंगल,नेकलेस, मांगटीका जैसे सभी कैटेगरी के ज्वेलरी शामिल किए गए हैं। इसके हर डिजाइन में झलकती है बिहार की परंपरा और आपकी कहानी। मैथिली कलेक्शन बिहार की पारंपरिक खूबसूरती और मधुबनी कला के जियोमेट्रिक पैटर्न्स का बेजोड़ नमूना है। आपकी शादी की थीम पारंपरिक हो या मॉडर्न मैथिली कलेक्शन में हर अवसर के लिए परफेक्ट गहनों की रेंज है।
हर दुल्हन को हो नाज़, जब कला बने साज़
बक्सर खबर। तनिष्क(बक्सर) “वेडिंग सीजन और अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर अभी तक का सबसे आकर्षक ऑफ़र लाया है। जिसमे सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के वैल्यू पर 20%* तक की छूट है। इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 100 %तक एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। अक्षय तृतीया के लिए *बेस्ट गोल्ड रेट के साथ आभूषणों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।( नियम एवं शर्तें लागू! विज्ञापन हित की खबर)