तनिष्क ने दिया जीरो लॉस पर पुराना सोना बदलने का ऑफर

0
981

– गोल्ड एक्सचेंज ऑफर मात्र और कुछ दिनों तक
बक्सर खबर। सोना है सदा के लिए। इसी लिए लोग उसे खरीदते और सहेजते हैं। और अगर आपके शहर में तनिष्क का शोरूम है तो फिर आपको पुराने सोने का पूरा मूल्य मिल सकता है। क्योंकि यह कंपनी ऐसा एक्सचेंज ऑफर चला रहा है। आप अपने पुराने गहने के बदले नए डिजाइन के आकर्षक आभूषण प्राप्त कर सकते हैं। शहर के ज्योति चौक स्थित बक्सर तनिष्क में गोल्ड एक्सचेंज ऑफर मात्र 30 जून 2024 तक ही “सीमित” है। इसको लेकर “तनिष्क” बक्सर में ग्राहकों की भीड़ भी नजर आ रही है। लोगों में एक तरह का उत्साह भी है।

स्टोर के संचालकों ने पूछने पर बताया तनिष्क से अपने पुराने सोने के आभूषणों का आदान-प्रदान करना क्यों फायदेमंद है:-
1.तनिष्क ग्राहकों को उनके सोने का एक्सचेंज पर शून्य कटौती प्रदान करता है।
2.तनिष्क भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदा गया आभूषण एक्सचेंज करता है।
3.तनिष्क में गोल्ड एक्सचेंज पूरी पारदर्शिता के साथ Karat matter पर कस्टमर के सामने चेक कर की जाती है।
इसके साथ साथ तनिष्क ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20%* तक की छूट दी है। नियम और शर्तें लागू।( विज्ञापन हित की खबर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here