-लांच किया गया ग्लैमडेज नाम से नया कलेक्शन
बक्सर खबर। टाटा समूह और भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड “तनिष्क” अक्षय तृतीया से ठीक पहले अपने ग्राहकों के लिए “ग्लैमडेज” नाम से एक नया कलेक्शन लेकर आया है। जिसकी लांचिंग आज बुधवार को “तनिष्क”(बक्सर ज्योति चौक) में की गई। इसमें शोरूम द्वारा अपने सभी ग्राहकों को आमंत्रित किया गया था। तनिष्क के स्टोर मैनेजर से जब इस संदर्भ में बात की गई तो “ग्लैमडेज” कलेक्शन में खास बात क्या है। वे बोले “ग्लैमडेज” वर्ल्ड के सबसे अच्छे डिजाइनरों के द्वारा तैयार किया गया माडर्न डेली वेयर ज्वेलरी की नई श्रेणी है।
ग्लैमडेज खाश क्यों है:-
*गोल्ड ज्वेलरी में कंटेंपरारी और माडर्न डिजाइंस।
*गोल्ड टेक्चर्स और ज्योमाइट्रिक आकृतियों का कॉम्बिनेशन।
*वैल्यू फॉर मनी और अल्ट्रा लाइवेट ज्वैलरी।
*एवरीडे वेयर के लिए एलिगेंट और बेस्ट।
*लेजर कटिंग के साथ स्टेटमेंट आनकनवेंसनल पीसेज।
*कास्टिंग टेक्निक के साथ हाई फैशन वाले पीसेस।
*स्टांपिंग और सरफेश फिनिशिंग के साथ बोल्ड और सुंदर ज्वेलरी।
*फ्यूजन टेक्निक के साथ फारवर्ड ज्वेलरी।
*मॉडर्न गोल्ड के साथ एक लाख श्रेणी के प्रोडक्ट।
*2 ग्राम से स्टार्टिंग प्रोडक्ट।
इसके साथ ही उन्होंने बताया की कस्टमर की खुशियों और अक्षय तृतीया को और भी सुनहरा करने के लिए तनिष्क ने सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्जेस और डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर 20%* तक की छूट दी है। इसके अलावा तनिष्क में ‘गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम’ का भी लाभ उठाया जा सकता है। जिसमें भारत के किसी भी ज्वेलर से खरीदे हुए पुराने सोने पर 100%* एक्सचेंज मूल्य दिया जाता है। सोने की कीमतों में भारी वृद्धि हो रही है, अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तनिष्क ने गोल्ड रेट प्रोटेक्शन* प्रस्तुत किया है, जिसमें उपभोक्ता एडवांस में बुक करके, सोने की कीमतों में हो रही वृद्धि से बच सकते हैं। इन ऑफर्स का लाभ सिर्फ सीमित अवधि* तक ही उठाया जा सकता है। नियम और शर्ते लागू* (विज्ञापन हित की खबर )