बक्सर खबर। प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडेय हर फन माहिर हैं। पटना में चल रहे पुलिस सप्ताह के दौरान उन्होंने स्वयं मशीन थाम ली। दस गोलियां दागी। सभी निशाने पर। देखने वाले हैरान थे। नजारा बीएमपी-5 स्थित शूटिंग रेंज में देखने के लिए मिला। एक के बाद एक सारी गोलियां सटीक निशाने पर। चाहे गन हो या पिस्तौल। उनका यह जलवा देख वहां मौजूद लोग हतप्रभ रह गए।
आपको बताते चलें कि बिहार डीजीपी का पद संभालने के बाद से गुप्तेश्वर पांडेय ने लगातार अपने फैसलों से सभी को चौंकाया है। लंबे अरसे बाद बिहार में ऐसा पहली बार देखने को मिला कि कोई डीजीपी थानों में पहुंचकर ना केवल वहां के पुलिसिंग की जांच करें बल्कि अधिकारियों पर गाज भी गिरा दे। गुप्तेश्वर पांडेय बार बार यह कहते रहे हैं कि वह बिहार में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने के लिए अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे। फायरिंग रेंज में पहुंचे डीजीपी ने एमपी-5 नामक मिनी मशीनगन सहित ग्लॉक-19 पिस्टल को अपने हाथों में लेकर कुल 20 राउंड गोलियां दागीं। उन्होंने दोनों हथियारों से 10-10 राउंड फायरिंग की जो सभी टारगेट को हिट करती रही।