बक्सर जिले के जिला प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी बक्सर खबर। बक्सर संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय नेता तथागत हर्षवर्धन को “जन सुराज पार्टी” में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त हो गई है। पार्टी ने बक्सर जिले के जिला प्रभारी का दायित्व दिया है। ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता तथागत हर्षवर्धन ने प्रदेश नेतृत्व की गलत नीतियों से क्षुब्ध होकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जन सुराज की पार्टी संस्थापक सदस्य के रूप में सदस्यता लें लिया था। कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर केके तिवारी के पुत्र तथागत हर्षवर्धन का बक्सर जिला में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के रूप में लम्बा कार्यकाल रहा। जन सुराज पार्टी ने उन्हें अब पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बक्सर जिला का जिला प्रभारी बनाया है।
जन सुराज पार्टी के नेता बजरंगी मिश्रा ने बताया कि पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य जन-जन के प्रिय नेता संगठनात्मक विचारधारा के प्रेरणा स्रोत तथागत हर्षवर्धन को जन सुराज पार्टी के बक्सर जिला के जिला प्रभारी बनाए जाने पर जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बधाइयां और शुभकामनाएं फोन करके एवं व्यतिगत रुप से मिलकर दे रहे हैं। बधाईयां देने वालों में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अधिवक्ता राहुल आनंद, धनजी पांडे, लालू पाठक, मोहम्मद सलीम, मणि शंकर पांडे उर्फ छोटू पांडे, राहुल उपाध्याय, ललन मिश्रा, आशीष तिवारी, आनंद मिश्रा, श्रीमान राय, धनजी उपाध्याय, धाकड़ पांडेय , अनुराग हर्षवर्धन, मनोज ओझा, साधना पांडेय , रमेश राम, अरविंद पाठक, आदि लोग शामिल रहे।