-कृषि को लाभ, शहर बज-बजाया
बक्सर खबर। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते का असर जिले में भी दिख रहा है। आज गुरूवार की सुबह जब लोग जगे तो देखा। बाहर झमाझम बारिश शुरू है। हालांकि ग्रामीण इलाकों से जुड़े संवाददाताओं ने बातचीत में कहा रात से ही बारिश शुरू हो गई थी। एक दिन पहले बुधवार को भी दिन में एक-दो दफा बारिश हुई थी। लेकिन, बीती रात से गुरुवार की सुबह तक जैसे बारिश थमने का नाम नहीं ले रही।
हर जगह इसका प्रभाव दिखा है। शहर की सड़के बजबजा गई हैं। नगर पालिका से लेकर सड़क निर्माण में हुई लापरवाही तक सामने आई है। मौसम विभाग की माने तो अगले चौबीस घंटे तक ताउ-ते का साइड इफेक्ट बिहार में दिखेगा। ग्रामीणों का कहना है, इससे कृषि को लाभ मिलेगा। खेतों की मिट्टी मुलायम होगी। घास-फूस के पौधे उग जाएंगे। जुताई के समय उन्हें आसानी से नष्ट किया जा सकता है। आम की फसल के लिए बारिश लाभदायक है। फल जल्द पकेंगे और मीठे होंगे।