बक्सर खबर। उनतीसवां सड़क सुरक्षा सप्ताह इन दिनों जिले में मनाया जा रहा है। तीस तक चलने वाले जागरुकता सप्ताह के दौरान शनिवार को एमपी हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ परिवहन मंत्री संतोष निराला ने किया। उन्होंने कहा देश 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। आप लोग भी हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेरा प्रयास है। बक्सर से होकर और भी परिवहन की बसें चलें। जिससे लोगों को कहीं भी आने-जाने में सुविधा हो।
कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी ने लोगों को नियमों के अनुपालन की सीख दी। साथ ही एक पर्चा वितरित किया गया। जिस पर लिखा था बाइक चलाने वाले हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें। गति को हमेशा नियंत्रित रखें। जिसका आपका संतुलन बना रहे। किसी भी मोड़ अथवा बारिश के मौसम में गाड़ी धीरे चलाएं। अपने वाहन की नियमित जांच कराएं और सड़क पर चलते समय किनारे बने चिन्हों पर ध्यान दें। क्योंकि यातायात नियमों का पालन कर आप अपनी रक्षा कर सकते हैं। समारोह के दौरान पिछले दिनों स्वच्छता को लेकर हुई प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को मंत्री ने पुरस्कार प्रदान किए।