-युवाओं की मांग पर दूसरे बैच को मिली मंजूरी, 17 तक आवेदन करने का समय
बक्सर खबर। युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देने के लिए टाटा समूह की कंपनी टीसीएस बक्सर में दूसरा बैच प्रारंभ करेगी। हालांकि पिछले दिनों एक बैच शुरू किया गया था। उसके बाद नियोजन कार्यालय का बहुत से युवाओं ने दरवाजा खटखटाया। अब वैसे लोगों की मांग पूरी हो सकेगी। गुरुवार को इसकी सूचना जिला नियोजनालय, बक्सर के द्वारा जारी की गई है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें। जिला नियोजन का कार्यालय चरित्रवन में आई टी आई मैदान के पास स्थित है।
सूचना के अनुसार टी0सी0एस0 के सीएसआर अभियान अंतर्गत युवा को प्रशिक्षण दिया जाना है। जो जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर बक्सर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवधि 22 दिनों की होगी। जिसमें छात्रों को प्रतिदिन चार घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम निःशुल्क होगा। समापन के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं को टी0सी0एस0 के द्वारा रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। इसमें युवाओं को इंग्लिश स्कील, कम्प्यूटर स्कील, Analytical Skill, General Skill, Mathematical Skill से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित युवाओं का मूल्यांकन होगा और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के लिए निम्न योग्यता की आवश्यकता है। 28 वर्ष से कम उम्र के युवा जिन्होंने 2020, 2021 एवं 2022 में स्नातक पास किया हो या स्नातक के अंतिम वर्ष में हो। स्नातक की परीक्षा नियमित रूप से पास किये हो। ऐसे युवा जो उपर्युक्त योग्यताओं को पूरा करते हो, जिला नियोजन कार्यालय, बक्सर में अपना आवेदन 17.09.2022 को शाम 05:00 बजे तक दे सकतें है। यह प्रशिक्षण सितम्बर माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा।