‌‌‌ लू लगने से शिक्षक की मौत, कई की हालत बिगड़ी

0
1884

-डिस्पैच सेंटरों पर तैयारी के बाद भी बद इंतजामी ने किया परेशान
बक्सर खबर । लू लगने के कारण गुरुवार को चुनावी ड्यूटी करने आए शिक्षक की मौत हो गई। मृतक नरेन्द्र सिंह, ग्राम नावाडेरा, थाना नया भोजपुर ओपी के निवासी थे। उनकी ड्यूटी राजपुर विधानसभा क्षेत्र में लगी थी। मतदान कर्मी की नियुक्ति का अंतिम पत्र आज गुरुवार को वितरित किया जा रहा था। जिसे प्राप्त करने के लिए वे इटाढ़ी प्रखंड के बैरी हाई स्कूल पहुंचे थे। उमस भरी गर्मी के मध्य दोपहर तक कर्मियों को लेटर थमाया जा रहा था। इसी दौरान उनकी हालत खराब हुई। हालांकि मौके पर प्राथमिक उपचार के लिए दल तैनात था।

लेकिन, शिक्षक की हालत खराब हुई तो तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया। जहां पहुंचते-पहुंचते उन्होंने दम तोड़ दिया। इस सिलसिले में पूछने पर रविकांत थानाध्यक्ष इटाढ़ी ने बताया हम लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन, उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं इस केन्द्र के अन्य शिक्षकों ने बताया यहां पांच शिक्षकों की तबीयत खराब हुई थी। लेकिन, वे फिलहाल स्वस्थ्य हैं। वहीं जिला प्रशासन यह तर्क दे रहा है कि शिक्षक को हार्ट में स्टंट लगा था। इस वजह से ऐसा हुआ। हालांकि इन तर्कों के मध्य गर्मी के कारण जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर पर बदइंजामी के कारण कई शिक्षक बीमार हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here