बक्सर खबर। नियोजित शिक्षक राज्य सरकार के फैसले से नाराज हैं। सरकार ने उनके लिए सेवा शर्त का निर्धारण कर उन्हें खुश करने की कोशिश की थी। यह बाजी अब उल्टी पड़ती नजर आ रही है। आज गुरुवार को शिक्षक संघर्ष समिति व एक अन्य गुट ने सेवा शर्त नियमावली को जलाकर अपना विरोध जताया।
बुनियादी विद्यालय के परिसर में एकत्र हुए शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय, शिवजी दुबे, नरोत्तम द्विवेदी, लाल नरायण राय, अविनाश पांडेय आदि ने विरोधी नारे भी लगाए। उनका कहना था, जब तक हमारी उचित मांगों को सरकार पूरा नहीं करेगी। विरोध चलता रहेगा। नीति विरुद्ध काम करने वाली सरकार को भी इसका खामियाजा भुगतना होगा।