-इस माह की 10 तारीख से होगा सूचना का प्रकाशन
बक्सर खबर। पंचायत व प्रखंड स्तर पर नियोजित शिक्षकों की होने वाली बहाली इस माह के 10 तारीख से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए नई तिथियां जारी की हैं। विभाग के नए आदेश में कहा गया है। कई जिलो में बाढ़ आई है। इस वजह से रोस्टर जारी नहीं हो सका है। इस लिए नई संशोधित तिथियां जारी की जा रहीं हैं। इसके तहत जिला कार्यालय 9 अक्टूबर को रोस्टर जारी कर नियोजन ईकाइयों को सूची सौंप देंगे।
10 तारीख को नियोजन ईकाइयां रोस्टर का प्रकाशन करेंगी। जिसके बाद आवेदक अपना फार्म जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर है। इसके उपरांत 29 को मेधा सूची का प्रकाशन होगा। 13 दिसम्बर तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। जिसका निष्पादन 20 तक कर देना होगा। यह आदेश शिक्षा विभाग के उप सचिव ने जारी किए हैं। खबर में नियोजन तिथि से जुड़ी अधिसूचना की तस्वीर दी गई है। आप उसमें तिथियों को देख सकते हैं।