बक्सर खबर। नियोजित शिक्षकों को समान वेतन मिले। इस मांग को लेकर पिछले दिनों पटना में हुए प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के दौरान जो शिक्षक नेता गिरफ्तार किए गए थे। उन्हें आज न्यायालय से जमानत मिल गई। इसके बाद उन्हें बेउर जेल से रिहा कर दिया गया। इसमें बिहार पंचायत नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, प्रदेश सचिव विपिन बिहारी भारती, क्रांतिकारी शिक्षिका बहन चांदनी कुमारी झा, परिवर्तनकारी प्राथमिक शिक्षक संघ के सारण जिलाध्यक्ष, क्रांतिकारी शिक्षक नेता समरेन्द्र बहादुर सिंह एवं क्रांतिकारी शिक्षक नेता मो0 अब्दुल शामिल हैं।
उनके बाहर आने पर जिले के शिक्षक नेताओं ने खुशी प्रकट की है। इसमें शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बक्सर के संजय उपाध्याय, धनञ्जय मिश्र शिवजी दुबे, लालनरायण राय, रवि राय, शालिग्राम दूबे, अखिलेश राय, राकेश यादव, जितेन्द्र राय, गोपाल राय, के बी राय, शशि प्रकाश सिंह, सुदर्शन मिश्र, डा सुरेन्द्र सिंह, के डी सिंह, जय प्रकाश यादव, ओम नारायण ओझा आदि शामिल हैं।