बच्चों को पढ़ते समय कक्षा में  शिक्षक को आया हार्ट अटैक

0
4521

– अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने घोषित किया मृत
बक्सर खबर।  कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे अध्यापक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। सीने में दर्द के बाद वे अचानक कुर्सी पर बैठे और फिर लुढ़क गए। छात्रों ने ऐसा होते देखा तो दौड़कर प्रधानाध्यापक को सूचना दी। फिर विद्यालय में अफरातफरी  मच गई। शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद को तत्काल सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह 10:00 बजे के लगभग सिमरी प्रखंड के मध्य विद्यालय नगवा में हुई। जब यह दुखद खबर अन्य शिक्षकों को पता चली तो अस्पताल में भीड़ जमा हो गई।

विश्वनाथ प्रसाद (30 लगभग ) सिमरी प्रखंड के ही आशापडरी गांव के रहने वाले थे। बतौर  नियोजित शिक्षक (टेट)  वे विद्यालय में लंबे समय से कार्यरत थे। सोमवार को चेतना सत्र के उपरांत वे अपनी निर्धारित कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे थे। तभी यह घटना उनके साथ हो गई। दुखद घटना पर शिक्षक नेता शालिग्राम दुबे, सुबोध राय, महेंद्र प्रसाद, शशि कुमार, सुदर्शन मिश्रा, संजय उपाध्याय, शिवजी दुबे आदि शिक्षक नेताओं ने गहरा दुख प्रकट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here