जिला शिक्षा पदाधिकारी का शिक्षक संघ ने किया स्वागत

1
611

बक्सर खबर। जिला के नए शिक्षा पदाधिकारी देवेश कुमार चौधरी से शिक्षक संघ के पदाधिकारी पिछले दिनों कार्यालय पहुंचकर मिले। राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के पदाधिकारी ने मिलकर उन्हें बुके प्रदान किया। सभी ने कहा आपका इस जिले में स्वागत है। अन्य चार पदाधिकारी भी यहां नए आए हैं। जिनमें कार्यक्रम पदाधिकारी रूपेंद्र कुमार सिंह, सुधीर रंजन सहाय , प्रबोध कुमार, आजाद चंद्रशेखर घोष शामिल हैं। जो राज्य के अन्य जिलों से यहां पदस्थापित किए गए हैं। एक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूर्व से पदस्थापित हैं। विभाग के अनुसार जितनी रिक्ति है, वह पूर्ण हो गई है। इसकी चर्चा भी शिक्षा पदाधिकारी से हुई।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं राजेंद्र चौधरी भी सम्मान समारोह में विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, अनीता यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह, विकास सिंह, नरेंद्र राम, राजीव कुमार, चंद्रशेखर, सोमेश्वर प्रसाद, शाहिद अली, दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार ओझा, अकबर के साथ-साथ महिला शिक्षिका भी उपस्थित रहीं। राज्यस्तरीय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ से डा. एम. के. शशि, सत्य प्रकाश, रामा शंकर चौधरी ,अनिल ओझा, मुकेश मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव ललित शर्मा ने नए पदाधिकारियों का जिला में स्वागत किया द्य शिक्षक नेता बृजेश राय ने नए पदाधिकारियों का बक्सर जिला में पदस्थापन पर सम्मान किया द्य

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here