– प्रशिक्षण ले रहे नाराज शिक्षकों ने जताया विरोध, मौत का कारण पता नहीं
बक्सर खबर। डुमरांव ट्रेनिंग कॉलेज के समीप बुधवार की सुबह गड्ढे में व्यक्ति का शव देखा गया। शव की पहचान भोजपुर जिले के आयर गांव निवासी राजीव त्यागी उर्फ ललन त्यागी (42) के रूप में हुई। वे एक सरकारी शिक्षक थे और 11 मार्च से ही आवासीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे । लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इसकी सूचना शिक्षक के परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को पहुंचने से पहले आहर से शव को निकालने की मनाही कर दी। इसी दौरान ट्रेनिंग ले रहे अन्य शिक्षकों ने विरोध जताते हुए मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग की हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। थानाध्यक्ष अनीशा राणा ने बताया कि मृतक की मौत किन कारणों से हुआ है। पुलिस हर बिंदुओं पर गहराई से तफ्तीश कर रही है। यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम से ही पता चलेगा।