-किला मैदान से समाहरणालय तक गया जुलूस
बक्सर खबर। नियोजित शिक्षकों ने आज किला मैदान से लेकर समाहरणालय तक आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के हाथ में तरह-तरह की तख्तियां थी। सामान वेतन मान, सहायक शिक्षक का दर्जा, सेवा शर्त का निर्धारण, पुरानी पेंशन को लागू करने जैसी मांगों के नारे लगाते शिक्षक समाहरणालय पहुंचे। उनके आगे शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बक्सर इकाई का बैनर था।
जिसे लेकर सभी शिक्षक एक साथ वहां पहुंचे। अपना ज्ञापन भी इन लोगों ने प्रशासन को सौंपा। सूत्रों के अनुसार प्रदर्शन में हाई स्कूल, मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शामिल थे। ज्ञात हो कि शिक्षक संघर्ष समिति 17 फरवरी से ही हड़ताल पर है। प्रत्येक दिन प्रखंड व जिला मुख्यालय पर इनका धरना भी चल रहा है। उसी कड़ी में आज जुलूस निकालकर शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय दिया।