-कहा विभाग का आदेश, नहीं कर सकते गैर शैक्षणिक कार्य
बक्सर खबर। जिले के 45 शिक्षकों ने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को अपना त्यागपत्र सौंपा। यह सभी शिक्षक इटाढ़ी प्रखंड के हैं। जिन्हें राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर बूथ लेवल अफसर अर्थात बिएलओ के रूप में कार्य लिया जा रहा था। शनिवार को सामूहिक रूप से ज्ञापन तैयार कर इन लोगों ने विभाग को अपना आवेदन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, छात्रों की उपस्थिति एवं 75 प्रतिशत उपस्थिति आदि का हमारे उपर दबाव है।
दूसरे विभाग के अपर मुख्य सचिव का आदेश है। शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिया जाए। ऐसी स्थिति में हम सभी बीएलओ कार्य से अपने आप को अलग करते हैं। हालांकि जिले के कई प्रखंडों से यह मांग उठती रही है। लेकिन, इटाढ़ी एक ऐसा प्रखंड है। जहां अभी भी अनेक शिक्षकों से बीएलओ का कार्य लिया जा रहा है। जबकि अन्य प्रखंडों में यह कार्य आंगनबाड़ी आदि को हस्तांतरित किया जा चुका है।