बक्सर खबर। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जिले के दो शिक्षक व एक शिक्षिका को शनिवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में एमवी कॉलेज के डॉ अमित मिश्रा, मध्य विद्यालय नवाडेरा डुमरांव की शिक्षिका अनीता यादव एवं मध्य विद्यालय रामपुर केसठ के शिक्षक प्रमोद कुमार चौबे शामिल थे। सम्मान पत्र देश के जाने-माने प्रख्यात गणितज्ञ केसी सिन्हा, बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी शिक्षाविद डॉ डीके सिंह, बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के संयुक्त सचिव डॉ विजय कुमार द्वारा प्रदान किया गया।
बता दें कि बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के तत्वधान में पटना के महेंद्रु घाट स्थित पूर्व मध्य रेलवे के कार्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी मौजूद थे। इस दौरान बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित ओलंपियाड के सफल छात्र-छात्राओं के अलावा पूरे बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों समेत गणित को लोकप्रिय व बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूरे बिहार से लोग आए हुए थे। इस दौरान गणित के प्रति छात्रों में अभिरूचि पैदा करने को ले वक्ताओं ने कई रोचक जानकारियां दीं।