-विभाग के गलत निर्णय के कारण बनी है असमंजस की स्थिति
बक्सर खबर। नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा इन दिनों चर्चा में है। क्योंकि शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। अभी तक जिले में 20 प्रतिशत शिक्षकों ने भी फार्म नहीं भरा है। इसी बीच रविवार की शाम शहीद पार्क कवलदह के पास एकत्र होकर शिक्षकों ने कैंडल जला अपना विरोध जताया।
शिक्षक नेताओं ने बताया बिहार शिक्षक एकता मंच के बैनर तले पटना में 13 फरवरी को विधानमंडल का घेराव तय किया गया है। इसके बाद निर्णय लिया जाएगा। शिक्षक फार्म भरें अथवा नहीं। कुछ लोगों ने बताया परीक्षा से ज्यादा विरोध स्थानांतरण के प्रस्ताव का है। इसमें बदलाव की जरूरत है।