सरकार के खिलाफ शिक्षक संघ ने दिया धरना

0
282

-पूर्व में किए वादे को पूरा नहीं कर रही सरकार
बक्सर । राज्य सरकार की वादा खिलाफी के विरूद्ध शिक्षक संघ ने मंगलवार को धरना दिया। सर्व शिक्षा अभियान कमलदह के परिसर में एकत्र हुए शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय व महासचिव लाल नरायण राय ने संयुक्त रुप से किया। वक्ताओं ने कहा सरकार ने वर्तमान प्रभावी नियमावली 2020 के तहत शिक्षकों को प्रमोशन न देकर प्रधानाध्यापक के पद पर बहाली कर रही है।

विवादों में उलझाकर सरकार ने मिलने वाले 15 प्रतिशत के वेतन वृद्धि को रोक रखा है। नव प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर का भुगतान नहीं हो रहा है। साथ ही स्थानान्तरण नियमों में मौजूद खामियों को दूर करने से जुड़ी समस्याओं का निदान हो। यह मांगपत्र जिलाधिकारी को शिक्षकों ने सौंपा। इस दौरान शिक्षक नेता शिवजी दुबे, संजय सिंह, उपेन्द्र पाठक, नवजीत श्रीवास्तव, पूर्णानंद मिश्र, जितेन्द्र कुमार, कमलेश पाठक, मेराज अली, धीरज पांडेय, सरोज पांडेय, नीरज कुमार राय, मनोज चौबे, अरुण कुमार राय, सुरेन्द्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here