‌‌‌ समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षक संघ ने सौंपा सांसद व एमएलसी को ज्ञापन

0
459

-जीवन कुमार ने दिया आश्वासन व सांसद से स्वास्थ्य सुविधा देने का रखा एजेंडा
बक्सर खबर। नियोजित शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर लगातार मुखर हैं। इसी क्रम में शिक्षक एकता मंडल के सदस्य केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे व गया प्रक्षेत्र के शिक्षक एमएलसी जीवन कुमार से मिले। यह दोनो नेता जिला अतिथि गृह में सोमवार को एक साथ पहुंचे हुए थे। इनसे मिलकर शिक्षकों ने अपना मांगपत्र सौंपा स्थानांतरण समेत अन्य बिंदुओं पर गहन चर्चा की। एमएलसी जीवन कुमार द्वारा कहा गया कि आप सभी विश्वास रखें कि किसी भी शर्त पर स्थानांतरण नहीं होगा। विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन हेतु उन्होंने आश्वस्त किया।

जीवन कुमार ने कहा हमारी सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर है एवं विगत जुलाई माह में शिक्षकों के समर्थन में विशाल आंदोलन किया। जिसमें हमारे पार्टी के वरीय साथी ने शहादत देने का कार्य किया। उनकी शहादत को हमारी पार्टी बर्बाद नहीं होने देगी। आपकी जायज मांगों को सरकार को मानना ही होगा । वार्ता के क्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शिक्षक प्रतिनिधिमंडल से पूछा कि क्या आप लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा मिलती है। एमएलसी ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई स्वास्थ्य संबंधी कोई सुविधा नहीं मिलती है।

एमएलसी जीवन कुमार के साथ वार्ता करते शिक्षक संघ के सदस्य

इस पर सांसद बहुत गंभीर हो गए और उन्होंने श्री जीवन कुमार से कहा कि शिक्षक एवं उनके परिवार में स्वास्थ्य संबंधी किसी गंभीर बीमारी के हो जाने पर निम्न कोटि के वेतन से इलाज करा पाना मुश्किल है। उन्होंने आयुष्मान भारत के तर्ज पर उनके परिवारों को जोड़ने हेतु मांग सदन में उठाने के लिए माननीय एमएलसी जीवन कुमार को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वास्थ्य समस्या बहुत गंभीर मामला है। इस पर भारत सरकार गंभीरता पूर्वक ध्यान दे रही है, इससे शिक्षक एवं उनके परिवार को जोड़ना अति आवश्यक है। प्रतिनिधिमंडल में शिवजी दुबे, उपेंद्र पाठक, नवनीत कुमार, अनीता यादव, राहुल कुमार सिंह आदि अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here