बक्सर खबर। वैसे विद्यालय जो शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं होने के कारण बंद हो गए हैं। वहां शिक्षकों की तैनाती होगी। इसका आदेश शनिवार को ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी कर दिया है। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। वैसे विद्यालय जहां कोई शिक्षक नहीं हैं अथवा जहां सिर्फ एक शिक्षक बचे हैं। उन स्कूलों में पास के विद्यालय से शिक्षक भेजे जाएं।
इसके लिए उन्होंने दो दिन का समय दिया था। जो कल अर्थात मंगलवार को पूरा हो रहा है। आपको ज्ञात हो कि जिले में लगभग दो दर्जन ऐसे विद्यालय हैं। जो इकलौते शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। साथ ही लगभग पांच ऐसे विद्यालय हैं। जो शिक्षक के आभाव में बंद है। इस आदेश के बाद वहां शैक्षणिक कार्य प्रारंभ हो सकेगा।