बक्सर खबर। शिक्षक दिवस के दिन सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक काम नहीं करेंगे। अपने वेतन संबंधि मांग को लेकर अड़े शिक्षकों का कहना है। पटना में प्रदर्शन होगा। पूरे बिहार से लोग वहां जमा होंगे। अपने जिला मुख्यालय में इसकी घोषणा करने से पूर्व बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की बैठक हुई। मंगलवार को संपन्न हुई बैठक में शामिल नेताओं ने कहा कि जिले के सभी शिक्षक 5 सितम्बर को हड़ताल पर रहेंगे। राज्य के निर्णय किया है। संजय गांधी स्टेडियम में हमारा प्रदर्शन होगा। जिसमें सभी शिक्षक शामिल होंगे।
वहां शांति पूर्ण प्रदर्शन को वेदना प्रदर्शन का नाम दिया गया है। काली पट्टी बांध कर सभी लोग एकत्र होंगे। यहां की बैठक में रामअवतार पांडेय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, लाल बाबू मिश्रा, ओमनरायण ओझा, लाल नरायण राय, संजय उपाध्याय, रविशंकर, शालिग्राम दुबे, कृष्णकांत पांडेय, दत्तात्रेय पाठक, अजय कुमार सिंह, जितेन्द्र मिश्रा, शिवजी दूबे, संजय कुमार सिंह, ब्रजकिशोर पांडेय, अवनिश कुमार गुप्ता, धनंजय मिश्रा, कृष्ण बिहारी, सुरेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।