पिता की स्मृति में छात्रों के मध्य बांटी शिक्षण सामग्री

0
120

-स्वतंत्रता दिवस पर डुमरांव में किया कार्यक्रम
बक्सर खबर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डुमरांव के उषा रानी विद्यालय में स्व द्वारिका प्रसाद केसरी स्मृति संस्थान के द्वारा छात्राओं के मध्य पठन-पाठन सामग्री व घड़ी साबुन व सर्फ का वितरण किया गया।  संस्थान डुमरांव के समाजसेवी व नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मीरा देवी के पति स्व द्वारिका केसरी की याद में बनाया गया है।

उनके पुत्र अखिलेश केशरी द्वारा यह समारोह आयोजित किया गया। अपने संदेश में उन्होंने छात्रों से लगन के साथ पढ़ाई करने और परिवार तथा जिले का नाम रोशन करने की बातें कहीं। मौके पर भृगुनाथ सिंह, आरती केसरी, प्रदीप शरण, दिलीप केशरी, मो शरीफ अंसारी, उषा जयसवाल, सोनू वर्मा, आकांक्षा कुमारी, पुजा कुमारी, उपेन्द्र कुमार, सविता सिंह, चंचल कुमारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here